यौन कंटेंट पर 6.50 लाख अकाउंट को ब्लॉक किया, मेटा ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों यौन टिप्पणियों को अनुचित माना
Jul 25, 2025, 08:41 IST
RNE Network.
पुराना नाम फेसबुक व नया नाम मेटा ने एक बड़ा निर्णय करते हुए अपने लगभग 6.50 अकाउंट को ब्लॉक करने का साहसिक निर्णय किया है। इन अकाउंट को यौन कंटेंट वाले अकाउंट के रूप में चिन्हित किया गया था, इस कारण ही इनको ब्लॉक किया गया है।
मेटा ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर यौन टिप्पणियां करने या उनसे अश्लील तस्वीरें साझा करने का अनुरोध करने में शामिल 6.35 लाख अकाउंट ब्लॉक कर दिए है। फेसबुक व इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली मेटा ने बताया कि इनमें से 1.35 लाख अकाउंट यौन टिप्पणी करने, जबकि पांच लाख आपत्तिजनक तरीके से बातचीत करने के लिए ब्लाक किये गये।