Movie prime

Hydrogen Train : जींद-सोनीपत हाइड्रोजन ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी मेट्रो जैसी सुविधा, लगेगा इतना रुपये किराया 

सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच देश की हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। इसमें सामान्य किराया लगेगा।
 

सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच देश की हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। इसमें सामान्य किराया लगेगा। जींद से सोनीपत का सफर 25 रुपये में किया जा सकेगा और सोनीपत से ट्रेन बदलकर एक घंटा में 10 रुपये में पैसेंजर ट्रेन से दिल्ली पहुंचा जा सकता है। यहां आठ कोच और इंजन पहुंच चुके हैं। इसमें यात्रियों को मेट्रो ट्रेन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रविवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जींद स्थित हाइड्रोजन प्लांट का दौरा कर तैयारी की समीक्षा की। देर रात आरडीएसओ की टीम पहुंचेगी। वही ट्रायल का समय तय करेगी।

सस्ते किराये में उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त सफर का विकल्प मिल जाएगा। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच इसी माह चलाने की तैयारी है। दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए भी जींद से सोनीपत के रास्ते जाने का भी विकल्प होगा।

जींद से सोनीपत तक छह स्टेशनों पर ठहराव होगा। जींद जंक्शन से शहर और पिंडारा तक किराया पांच रुपये, भंभेवा के 10 रुपये, गोहाना के 15 रुपये, मोहाना के 20 रुपये और सोनीपत जंक्शन तक 25 रुपये किराया लगेगा। 

दिल्ली-लखनऊ से इंजीनियर आए

चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई ये ट्रेन 140 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से दौड़ सकती है। इसके आटोमैटिक दरवाजे होंगे। इसमें कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा। प्लांट के अंदर ट्रेन के इंजन की टेस्टिंग की जा रही है, जिसके लिए दिल्ली, लखनऊ सहित अन्य स्थानों से इंजीनियर आए हैं। रविवार को दिल्ली के एक सीनियर अधिकारी ने हाइड्रोजन प्लांट का दौरा किया।

प्लांट प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जींद रेलवे जंक्शन के मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर धीरज बुटानी ने कहा कि अभी तक हाइड्रोजन ट्रेन का आधिकारिक बीट चार्ट तो नहीं आया है, लेकिन ईएमयू ट्रेन के हिसाब से ही ट्रेन में किराया होगा।

लखनऊ से आएगा विशेष कोच, इसके बाद होगा ट्रायल

लखनऊ से विशेष कोच मंगाया गया है, जिसे हाइड्रोजन इंजन में जोड़कर ट्रायल किया जाएगा। जींद-गोहाना-सोनीपत के बीच रेलवे लाइन समतल है। इस लाइन पर पूरे दिन में तीन ट्रेनों का आवागमन होता है। सुबह व दोपहर के समय जींद से ट्रेनें चलती हैं जो सोनीपत से वापस जींद आती है।

FROM AROUND THE WEB