Movie prime

New Metro Project : तीन राज्यों का सीधा जुडाव करेगा मेट्रो के दो नए प्रोजेक्ट, होगी सीधी कनेक्टिविटी 

एनसीआरटीसी ने कई शहरों को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन की डीपीआर तैयार कर ली है। नोएडा में बन रही चिल्ला एलिवेटेड सड़क प्रोजेक्ट में भी तेजी दिखाई दे रही है।
 

एनसीआर में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजना बनाई है। एनसीआर को जाम से राहत दिलाने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से तीन राज्यों का जुड़ाव किया जाएगा और यह जुड़ाव सीधे तौर पर जाम से राहत दिलाने वाला है। एनसीआरटीसी ने कई शहरों को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन की डीपीआर तैयार कर ली है।

नोएडा में बन रही चिल्ला एलिवेटेड सड़क प्रोजेक्ट में भी तेजी दिखाई दे रही है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स का काम पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में सफर पहले से ज्यादा आसान होगा और ट्रैफिक में घंटों तक फंसे रहने की समस्या का भी स्‍थायी समाधान होगा। साथ ही शहरों के बीच की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

61 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चलेगी नमो भारत ट्रेन

केंद्र सरकार की तरफ से जाम से राहत दिलाने के लिए नए नमो भारत प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधे जोड़ेगा। यह ट्रेन 61.5 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी। इस रूट पर टोटल 6 स्टेशन बनाए जाएंगे।

गुरुग्राम में इफ्को चौक और सेक्टर-54, फरीदाबाद में बाटा चौक और सेक्टर 85-86 और नोएडा में सेक्टर 142-168 और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर पर ट्रेन का ठहराव होगा। यह सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। ताकि नीचे की सड़क के ट्रैफिक पर प्रभाव न पड़े। इस ट्रेन के प्रोजेक्ट की लागत लगभग 15,745 करोड़ रुपये आंकी गई है।

क्या होगा नमो भारत ट्रेन का रूट

यह ट्रेन इफ्को चौक से शुरू होकर मिलेनियम सिटी सेंटर, फरीदाबाद-नोएडा-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और यमुना नदी पार करते हुए सूरजपुर पहुंचेगी। इसी दौरान ट्रेन अरावली पहाड़ियों का हिस्सा भी पार करेगी, जो इस रूट को और स्पेशल बनाता है। शुरुआत में छह कोच वाली 10 ट्रेनें चलेंगी, जिसमें एक साथ लगभग 1,928 लोग सफर कर सकेंगे।

इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 75 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी, जिसमें से 41.8 हेक्टेयर निजी और बाकी सरकारी जमीन है। इस रूट के निर्माण के लिए 5655 पेड़ काटने पड़ेंगे, लेकिन इसके बदले पर्यावरण की भरपाई के लिए 56,550 पौधे भी लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर काम अप्रैल 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण

नोएडा में दिल्ली-मयूर विहार फ्लाईओवर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। यह एलिवेटेड रोड छह लेन की होगी और 5.96 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट का काम 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का अमुमान लगाया जा रहा है।

FROM AROUND THE WEB