Movie prime

8th Pay Commission update : 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, राज्यसभा में मंत्री ने दी जानकारी 

केंद्र सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और सभी राज्यों को टर्म्स ऑफ रेफरेंस को पत्र लिखा गया
 

देश में केंद्र व राज्य के कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने का इंतजार कर रहे है। इसमें केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने वाला है। इसी बीच में केंद्र सरकार की तरफ 8वें वेतन आयोग के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इसके लिए जानकारी दी गई।

समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने 8वें वेतन आयोग के बारे में सवाल किया था और वेतन आयोग को कब लागू किया जाएगा, इसकी जानकारी मांगी गई थी। इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और सभी राज्यों को टर्म्स ऑफ रेफरेंस को पत्र लिखा गया है और उनसे वेतन आयोग से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।

जैसे ही यह रिपोर्ट पूरी हो जाएगी सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह काम पूरा होते ही 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने आयोग के गठन की समय-सीमा को लेकर पूछे गए सावल पर मंत्री कहा कि कि अधिसूचना 'उचित समय पर' जारी की जाएगी और नियुक्तियां उसी के बाद होंगी।

सरकार द्वारा इनकी दी जाएगी मंजूरी 

रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 1.8 से 2.86 के बीच फिटमेंट फैक्टर को मंजूरी दे सकती है। फिटमेंट फैक्टर  ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, पेंशन वृद्धि तय करेगा। आपको बता दे कि 7वें वेतन आयोग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को न्यूनतम 18,000 रुपये का मूल वेतन मिलता है, जबकि पेंशनभोगियों को न्यूनतम 9,000 रुपये की मूल पेंशन मिलती है।

इसके अलावा, उन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत 55 प्रतिशत की दर से डीए, डीआर दिया जा रहा है। ऐसे में आठवे वेतन आयोग में कर्मचारियों की वेतन में ज्यादा वृद्धि हो सकती है।