Movie prime

SCO में पुतिन, मोदी और जिनपिंग साथ, हाथ थामे, गले मिले, खुलकर खिलखिलाए, दुनिया समझ रही संदेश

 

RNE World.
 

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें खास तस्वीर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक फ्रेम में हैं। पीएम मोदी ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही पुतिन के गले मिलते, बतियाते, खिलखिलाते हुए वीडियो तस्वीरें सामने आई है। वैश्विक अनिश्चितता और ट्रम्प के टैरिफ वाले इस इस दौर में ये तस्वीरें खास संकेत देती हैं। खास तौर पर क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित कर रही है।
 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचार-विमर्श किया।” इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है।”
 

मोदी आज SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल : 
 

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह क्षेत्रीय शक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मुलाकात मानी जा रही है।  शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित प्रमुख क्षेत्रीय नेता हिस्सा लेंगे।
 

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। भारत और रूस के बीच वैश्विक तनावों के बावजूद रणनीतिक और ऊर्जा क्षेत्र में करीबी साझेदारी बनी हुई है।
गौरतलब है कि एससीओ शिखर सम्मेलन का मुख्य ध्यान आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी ‘तीन बुराइयों’ से निपटने पर केंद्रित होगा, जो संगठन की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य रहा है। आज सोमवार को एक समझौता हस्ताक्षर समारोह निर्धारित है, जिसके बाद नेताओं का एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा।
(इनपुट SHABD, DD News)