मोदी सरकार ने दी राहत, गैस सिलेंडर के दामों में की कटौती
LPG Cylinder Price Cut : केंद्र सरकार ने एक जुलाई लगते ही अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार द्वारा सिलेंडर के दामों में कमी है। सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों में 58.50 रुपये रुपये तक कम किए है। सरकार के इस फैसले से केवल कमर्शियल काम करने वाले लोगों को ही राहत मिली है, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में सरकार की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश में केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट घटाए हैं। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर होटलों, रेस्टोरेंट्स और छोटे कारोबारियों के कारोबार पर होगा।
देश के विभिन्न शहरों में गैस सिलेंडर के यह दाम
इंडियन ऑयल की तरफ से जारी रेट लिस्ट के अनुसार 19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में सरकार की तरफ से 58.50 रुपये तक की कटौती की गई है। जबकि घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर में कोई कमी नहीं लाई है। 14 किलोग्राम का गैस सिलेंडर पहले के रेट के हिसाब से मिलेंगे। दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1,665 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,723.50 रुपये थी। जबकि मुंबई में यह सिलेंडर 1,674.50 रुपये से घटकर 1,616 रुपये का हो गया है।
देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली: 1,665 रुपये (पहले 1,723.50 रुपये)
कोलकाता: 1,769 रुपये (पहले 1,826 रुपये)
मुंबई: 1,616 रुपये (पहले 1,674.50 रुपये)
चेन्नई: 1,823.50 रुपये (पहले 1,881 रुपये)
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं किया कोई बदलाव
एक ओर जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत अब भी 853 रुपये है।