मोदी सरकार जारी करेगी संघ पर स्मारक डाक टिकट, सिक्का भी जारी किया जायेगा, संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजन
Sep 29, 2025, 10:36 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के शताब्दी वर्ष पर मोदी सरकार स्मारक डाक टिकट व सिक्का जारी करेगी। संघ के स्थापना दिवस, विजयादशमी की पूर्व संध्या पर बुधवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर कार्यक्रम की तैयारी है।
एक अक्टूबर के कार्यक्रम के समय पर अंतिम निर्णय होना है। कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले प्रमुख रूप से हिस्सा ले सकते है।
डॉ हेडगेवार पर जारी हो चुका टिकट:
संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार पर 1999 में वाजपेयी सरकार ने स्मारक टिकट जारी किया था। इससे पहले 1978 में जनता पार्टी सरकार ने जनसंघ संस्थापक प. दीनदयाल उपाध्याय पर स्मारक टिकट व 2016 में मोदी सरकार ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था।