Movie prime

PM Modi announcement : पीएम मोदी ने युवाओं की कर दी मौज, युवाओं को हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये 

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू किया 
 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के युवाओं की मौज कर दी। प्रधानमंत्री ने युवाओं को सौगात देते हुए लाल किले से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने की घोषणा कर दी। इससे योजना के तहत देश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और उनके स्किल डेवलपमेंट का मजबूत किया जाएगा।

इस योजना से देश के करोड़ों युवाओं को लाभ मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू करते हुए देश के युवाओं को हर माह 15 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

इसके पीछे केंद्र सरकार का मकसद युवाओं  में कौशल विकास करना है और उनके कौशल विकास में आर्थिक तंगी आड़े नहीं आए, इसलिए युवाओं को प्रत्येक माह 15 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस योजना में कुल 1 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत भारत को हर क्षेत्र में मजबूत व सक्षम बनाने की है। हमारा लक्ष्य है कि देश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर और आर्थिक मजबूती मिले, ताकि वे 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में भागीदार बनें। 

3.5 करोड़ से ज्यादा नई नौकरियां दी जाएगी

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवाओं पर फोकस रहा। जहां पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की। उनका कहना है कि देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। आने वाले दो साल में देश में 3.5 करोड़ से ज्यादा नई नौकरियां पैदा की जाएंगी।

ये स्कीम 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2027 तक चलेगी। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना से पहली बार नौकरी करने वालों को सीधा फायदा देगी और कंपनियों को भी ज्यादा लोगों को नौकरी देने पर इनाम देगी। 

योजना ऐसे काम करेगी

पार्ट एक : पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इस योजना में जो लोग पहली बार नौकरी शुरू कर रहे हैं और EPFO में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें पहली महीने की सैलरी (अधिकतम ₹15,000) दो किस्तों में मिलेगी।  पहली किश्त छह महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने व फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद दी जाएगी।