कल 21 से आरम्भ हो रहा है संसद का मानसून सत्र, इंडिया गठबंधन की हुई बैठक
RNE Network.
कल 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरम्भ हो रहा है। इस बार का मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा। जहाँ एक तरफ सत्ता पक्ष एनडीए ने विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति बनाई है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी कल वर्चुअल बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
सोमवार से शुरू हो रही संसद से पहले कल 24 राजनीतिक पार्टियों ने वर्चुअल मीटिंग कर सदन और सदन के बाहर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। साथ ही इतने दलों की एक साथ बैठक कर विपक्षी एकता का संदेश भी दिया।
बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर, सीज फायर पर अमेरिका के राष्ट्रपति के बयान, जाति जनगणना, बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण आदि के मामलों पर सरकार को घेरेंगे। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।
टीएमसी व आप बैठक से अलग रहे:
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की इस बैठक से आम आदमी पार्टी व ममता बनर्जी की टीएमसी अलग रहे। आप के सांसद संजय सिंह पहले ही गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर चुके थे।