उड़ान भरने वाले रनवे पर उतरा अफगान विमान, दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना होते होते टली
Nov 25, 2025, 08:11 IST
RNE Network.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
यहां काबुल से आ रहा एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान उस हवाई पट्टी पर उतर गया , जहां कुछ ही देर बाद दूसरे विमान को उड़ान भरनी थी। अफगान एयरलाइंस के पायलट ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि विमान की लैंडिंग से पहले उसके इंस्ट्यूमेन्ट लैंडिंग सिस्टम में खराबी आ गयी थी। वहीं, सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय बर्ड हिट से एक इंडिगो विमान की नोज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी

