Movie prime

Jharkhand News: 5 लाख रुपए का ईनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव मुठभेड़ में ढेर

 

RNE Network.
 

पलामू में सुरक्षाबल के जवान और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख रुपए का ईनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव ढेर, शव के पास से एक इंसास राइफल बरामद। 

v

पलामू में पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। मनातू और तरहसी के सीमावर्ती जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 5 लाख रुपए ईनामी कमांडर मुखदेव यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने शव के पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च अभियान के क्रम में मनातू के जंगलों में जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम घुसी वैसे ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया, जिसमें मुखदेव यादव मारा गया। इलाके में सर्च अभियान जारी है।