न भारत, ना नेपाल जाने कौनसा देश है जहाँ के राष्ट्रीय ध्वज पर है मंदिर की छवि
RNE, Knowledge Desk.
जी हां आप सही पढ़ रहे है दुनिया में एक ऐसा देश भी जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर हिन्दू मंदिर का फोटो लगा हुआ और हिन्दू जनसंख्या नगण्य है। हम बात कर रहे दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया की जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर हिन्दू मंदिर अंकोरवाट का चित्र उकेरा हुआ है। नीली और लाल पट्टियों के बीच मंदिर का चित्र अपनी आभा बिखेर रहा है। अंकोरवाट का मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इसका निर्माण 12 वीं शताब्दी में राजा सूर्यवर्मन ने करवाया था।
वर्ष 1875 से झंडे पर मंदिर की छवि :
कंबोडिया पूर्व में फ्रांस का उपनिवेश हुआ करता था और उसी समय से उसके झंडे पर अंकोरवाट मंदिर की छवि उकेरी गई थी । समय के साथ-साथ कंबोडिया को आजादी मिली और ध्वज में संशोधन किये जाते रहे लेकिन मंदिर का फोटो जस का तस रहा।
मंदिर इतना भव्य की गिनीज वर्ल्ड्स रिकॉर्ड में भी नाम :
अंकोरवाट मंदिर की भव्यता जबरदस्त होने के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी मंदिर संरचना भी है। मंदिर की भव्यता को देखते हुए गिनीज वर्ल्ड्स रिकॉर्ड ने भी इसको अपनी बुक में जगह दी है।
कंबोडिया में हिंदुओं की संख्या नगण्य :
कंबोडिया की कुल आबादी में सर्वाधिक प्रतिशत यानी लगभग 97% बौद्धों और हिंदुओं की संख्या मात्र0.3 प्रतिशत यानी 1000-1500 के बीच ही है। लेकिन फिर भी इस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर मंदिर का चित्र है।