New Air Base : रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाया जाएगा 100 एकड़ जमीन पर एक बड़ा एयरबेस
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से मध्यप्रदेश में नया एयरबेस बनाने का प्लान बनाया है। जहां पर एयरबेस बनाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। यह एयरबेस लगभग 100 एकड़ जमीन पर बनेगा और केंद्र सरकार की तरफ से एयरबेस बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। एयरबेस बनने के बाद जहां अधिग्रहण की गई जमीन से किसानों पर नोटों की बारिश होगी और वहीं आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ प्रॉपर्टी के रेट आसमान को छूने वाले है।
एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय की टीम की ओर से किए गए सर्वे में अभी तक सब कुछ ठीक रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगर आगे भी सब ठीक रहा तो जल्द ही एयरबेस के लिए जो जमीन चिंहित की गई है उसके अधिग्रहण की कार्रवाई भी जल्द शुरू हो सकती है। अगर खजुराहो में ये एयरबेस बनता है तो ये खजुराहो ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
100 एकड़ में बन सकता है एयरबेस
खजुराहो एयरपोर्ट के पास ही एयरबेस के लिए करीब 100 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यहां फाइटर जेट और सैन्य विमानों का बेड़ा होगा। बताया गया है कि एयरफोर्स ने नए एयरबेस के लिए चार जगहों ग्वालियर, खजुराहो, झांसी और इलाहाबाद में जमीन देखी है और सामरिक व सुरक्षा की लिहाज से खजुराहो को महत्व दिया जा रहा है।
बताया ये भी जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरफोर्स को सेंट्रल इंडिया में एक ऐसे नए एयरबेस की जरूरत है जहां एयरफोर्स सही तरीके से अपने ऑपरेशन को अंजाम दे सके इसके लिए खजुराहो में भी सर्वे किया गया है और खजुराहो में एयरबेस बनाने को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
एयरबेस के लिए खजुराहो ही क्यों
खजुराहो कम आबादी वाला इलाका है इसकी अन्य जगहों से कनेक्टिविटी भी अच्छी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की सीमा से खजुराहो न तो काफी नजदीक है और न ही काफी दूर इससे भविष्य में ऑपरेशन के दौरान मदद मिलेगी। इसके साथ ही यहां एयरबेस के विस्तार की भी संभावनाएं हैं और पठारी क्षेत्र होने कारण लोगों की आवाजाही भी कम रहती है। कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही एयरबेस के लिए जमीनों का अधिग्रहण भी शुरू हो सकता है।