Movie prime

15 नवम्बर से फास्टटैग के नए नियम लागू होंगे, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास

 

RNE Network.

देश भर में 15 नवम्बर 2025 से टोल भुगतान के नये नियम लागू होने जा रहे है। इन नियमों की पालना हर वाहन चालक को करनी अनिवार्य है, अन्यथा उसे चार्ज देना पड़ेगा।
 

सरकार ने फास्टटैग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए टोल चार्जिंग स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। अब अगर फास्टटैग इनएक्टिव है, बैलेंस खत्म है या टैग नहीं लगा है तो आपको पहले से अधिक तरीके से चार्ज किया जायेगा।
 

नये नियम से ये बदलेगा:
 

नये नियम के तहत, अगर कोई वाहन बिना एक्टिव फास्टटैग के टोल प्लाजा पार करता है तो कैश पेमेंट करने पर दोगुना चार्ज लगेगा। यूपीआई या डिजिटल पेमेंट करने पर 1. 25 गुना चार्ज लगेगा।

FROM AROUND THE WEB