New Highway : दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान के वाहन चालकों को मिलेगी नए हाईवे की सौगात, बनकर हुआ तैयार
दिल्ली से गुरुग्राम होकर रेवाड़ी व राजस्थान की ओर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली से हरियाणा व राजस्थान के लोगों को नए हाईवे की सौगात मिलने वाली है। यह नया हाईवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही वाहन इस पर फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। नए हाईवे के निर्माण को अंतिम चरण दिया जा रहा है।
लंबी प्रतीक्षा के बाद गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे को अगले वर्ष फरवरी के अंत तक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके आरंभ होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा और घंटों तक लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इस हाईवे से जहां हरियाणा के वाहनों का भार कम हो जाएगा, वहीं राजस्थान के काफी लंबे हिस्से को सीधे दिल्ली से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
दिल्ली से आरंभ हुए द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए जंक्शन चौक बनाने के लिए काम चल रहा है। जून 2026 तक इसके पूरी तरह से बना दिया जाएगा। विकल्प के रूप में अभी मार्ग बना दिए गए हैं। हरियाणा के उद्योग एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को एनएचएआइ की ओर पूरा किया जा रहा है।
यह हाईवे बढ़ते रिहायशी कस्बों को प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ती है। यह हाईवे दक्षिण हरियाणा के लोगों के साथ-साथ दिल्ली से राजस्थान आने-जाने वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प होगा। इससे औद्योगिक विकास के साथ-साथ रियल स्टेट के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। कई कारणों से वहंलब हुआ लेकिन फरवरी के अंत तक इस पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे।

