New Highway : हरियाणा के सात जिलों को दिल्ली एयरपोर्ट से होगी सीधी कनेक्टिविटी, 8 हजार करोड़ से मिला नया हाईवे
यूईआर-2 हाईवे से सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद, बहादुरगढ़ की एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा की बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए लगातार नए नेशनल हाईवे की सौगात मिल रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) के रूप में एक नया रिंग रोड दिया है। इस रिंग रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है।
इसके बाद हरियाणा के दिल्ली के साथ लगते जिलों की दिल्ली एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। हरियाणा के कई जिलों में एयरपोर्ट में पहुंचने के लिए दो घंटे तक का समय लगता है, लेकिन इस रिंग रोड के चालू होने के बाद दो घंटे का सफर मात्र 20 मिनट रह जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह इस रिंग रोड का उद्घाटन कर सकते है और इसको जनता को समर्पित कर देंगे।
इस रिंग रोड से जहां हरियाणा को फायदा होगा, वहीं दिल्ली के लोगों को भी फायदा होने वाला है। यह रिंग रोड दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ एवं द्वारका में द्वारका एक्सप्रेसवे तक बनाया गया है। इससे द्वारका एक्सप्रेसवे से आगे एयरपोर्ट एवं दिल्ली-जयपुर हाईवे से महिपालपुर में जुड़ा है।
एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगभग आठ किलोमीटर लंबी एक सड़क अलग से बनाकर दिचाऊ कलां में यूईआर-दो को जोड़ा गया है। दिल्ली-रोहतक हाईवे मुंडका में यूईआर-दो से जुड़ा है। इसी तरह सोनीपत हाईवे को बवाना में इससे जोड़ा गया।
हरियाणा के इन जिलों की दिल्ली एयरपोर्ट से होगी सीधी कनेक्विविटी
अर्बन एक्सटेंशन रोड यानी यूईआर-2 के शुरू होने के बाद दिल्ली के साथ लगते जिलों को सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस यूईआर-2 हाई बनने के बाद हरियाणा सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद, बहादुरगढ़ क्षेत्र की एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। अभी तक हरियाणा के कई जिलों के लोगों को एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए दो घंटे का समय लगता है, लेकिन इसके शुरू होने के बाद दो घंटे का समय लगेगा।
तीन साल पहले नितिन गडकरी ने की थी घोषणा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कार्यकाल में हरियाणा को कई नेशनल हाईवे की सौगात दी है। जहां पर हरियाणा की दूसरे राज्यों से बेहतर सफर हुआ है और समय की बचत हुई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तीन साल पहले आठ हजार करोड़ की लागत से यूईआर-दो बनाने की घोषणा की थी।
जहां से इस रोड को छह लेन को बनाया गया है। तीन साल के अंदर इसका निर्माण शुरू किया था और अगले दस दिन में पूरा हो जाएगा। अलीपुर के नजदीक से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन अब यह सफर मात्र 20 मिनट का रह जाएगा।