Movie prime

airport : एमपी में यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर बनेगा नया टर्मिनल, दिसंबर तक होगा पूरा 

एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 11 हजार यात्रियों और 84 लाइट की आवाजाही है। ऐसे में नए टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव अधिक है।
 

इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा बढ़ने वाली है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते पुराने टर्मिनल को रिनोवेट कर यात्री सुविधाएं जुटाने का काम अंतिम दौर में है। एयरपोर्ट प्रबंधन इसे दिसंबर से शुरू कर देगा।

एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 11 हजार यात्रियों और 84 लाइट की आवाजाही है। ऐसे में नए टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव अधिक है। पुराने टर्मिनल पर अभी इलेक्ट्रिफिकेशन, लोरिंग आदि का काम चल रहा है। एक साल में 40 करोड़ से काम पूरा करना है। पुराने टर्मिनल से छोटे एयरक्राट और इंटरनेशनल उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन उड़ानों में एयरोब्रिज की जरूरत नहीं होती है।

 पुराना टर्मिनल बनने के बाद नए टर्मिनल से करीब 20 प्रतिशत यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा। पुराने टर्मिनल पर रिटेल शॉप्स, डिजीयात्रा, चेक इन काउंटर, सिक्योरिटी चेक जैसी सुविधाएं रहेंगी। लाउंज और रेस्टोरेंट सुविधा पर विचार किया जा रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि पुराने टर्मिनल के री-डेवलपमेंट का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।