New Year Travel : नए साल की सैर हुई महंगी, ट्रेनों में भारी वेटिंग, उड़ानों का किराया दोगुना
नए साल के स्वागत को लेकर ट्रैवल सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है। शहर से बाहर घूमने-फिरने और दर्शन के लिए जाने वालों की संख्या बढ़ने से बीते करीब दस दिनों से टूरिज्म सेक्टर में जबरदस्त उछाल है। कोई गोवा-केरल जैसे प्राकृतिक और पार्टी डेस्टिनेशन का रुख कर रहा है, तो बड़ी संख्या में लोग वैष्णोदेवी, तिरुपति, मथुरा-वृंदावन और बांकेबिहारी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करने जा रहे हैं।
क्रिसमस से लेकर 5 जनवरी तक ट्रेनों में भारी भीड़ है। कई रूटों पर वेटिंग लंबी हो चुकी है, वहीं हवाई किराया सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुना तक पहुंच गया है। इसका असर बस किराए पर भी साफ दिख रहा है।
कई श्रेणियों में टिकट बुकिंग बंद
दिल्ली, मुंबई और गोवा रूट की ट्रेनों में ज्यादा दबाव है। दिल्ली से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कनेक्टिविटी होने से इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 23 दिसंबर को स्लीपर में 93 वेटिंग, 3 एसी और 2 एसी में नो रूम घोषित, वेटिंग टिकट बुकिंग बंद। इंदौर-मुंबई अवतिका एक्सप्रेस में 27 व 28 दिसंबर को स्लीपर में नो रूम, 3 एसी में 108 वेटिंग है।
इंदौर-मुंबई एसी बस का किराया 800 रुपए ज्यादा
ट्रेनों में वेटिंग और फ्लाइट महंगी होने का असर बस सेवाओं पर भी पड़ा है। ट्रेवल्स बस ऑपरेटरों ने किराए बढ़ा दिए हैं। इंदौर-मुंबई एसी बस का किराया 1300-1700 की जगह 1700 से 2500 रुपए तक वसूला जा रहा है। पुणे रूट पर भी किराया बढ़ा है। एजेंटों का कहना है कि नए साल की भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में बस किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है।
हवाई किराया दोगुना, होटल भी हुए महंगे
ट्रेवल एजेंट महेन्द्र सिंह के अनुसार, इस समय धार्मिक स्थलों के साथ प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की सबसे ज्यादा मांग है। गोवा और केरल नए साल के जश्न के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। केरल में सामान्य दिनों में 5 हजार रुपए में मिलने वाला होटल अब 10 से 12 हजार में बुक हो रहा है। गोवा में 4-5 हजार रुपए के होटल रूम का किराया बढ़कर 10-12 हजार तक पहुंच गया है। हवाई किराए में भी बड़ा उछाल आया है।
गोवा फ्लाइटः सामान्य 5-5.5 हजार की जगह 10 हजार रुपए
कोच्ची और त्रिवेंद्रमः 7-8 हजार की
बजाय 15 से 20 हजार रुपए

