Movie prime

अब शनिवार रात को बंद होंगे श्याम मंदिर के कपाट, मंदिर परिसर में कार्यरत स्वयंसेवको व कर्मचारियों को मिलेगा आराम

 

RNE Network.

खाटूश्याम जी स्थित श्याम मंदिर में अब भक्तों को शनिवार रात को दर्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि शनिवार रात को मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। 
 

अब पूर्व की प्राचीन परंपरा के अनुसार शनिवार की रात को मंदिर के कपाट बंद किये जायेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्याम मंदिर में प्रचलित प्राचीन परंपरा और व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए हर शनिवार रात्रि 10 बजे से रविवार प्रातः 5 बजे तक श्याम बाबा के कपाट बंद रहेंगे। इससे मंदिर परिसर में कार्यरत स्वयंसेवक व कर्मचारियों को विश्राम दिया जायेगा। सभी भक्तगणों से इस अवधि में दर्शन के लिए न आने का निवेदन किया गया है।