Movie prime

अब स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच में टूटा, गोवा से पुणे जा रही थी यह फ्लाइट, कोई नुकसान नहीं

 

RNE Network.

पिछले काफी समय से विमानों के रखरखाव को लेकर कई कमियां सामने आ रही है। जबकि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है। लगातार हवाई पट्टियों की व विमानों की जांच भी ठीक से हो रही है। एयर इंडिया ने तो कुछ उड़ानों को रद्द भी किया है।
 

अब स्पाइस जेट की विमान की एक खबर सामने आई है। गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में उखड़ गया। गनीमत रही कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया।