Movie prime

अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, इस बार ईमेल नहीं, धमकी के लिए फोन का किया उपयोग

 

RNE Network.

अलग अलग राज्यों के प्रमुख व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा देने की धमकियों का सिलसिला रुक ही नहीं रहा। इस तरह की धमकियों के लिए शरारती लोग ईमेल का उपयोग कर रहे है। इस बार उन्होंने फोन का उपयोग किया है।
 

अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर यह धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। कॉल करने वाले के नम्बर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 
 

इससे पहले अमृतसर के हरमंदिर साहब ( स्वर्ण मंदिर ) को बम से उड़ाने की धमकी एक बार नही , अपितु दो बार मिल चुकी है। उस धमकी के बाद स्वर्ण मंदिर के भीतर के परिसर व बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है।