Movie prime

भारत की परमाणु ऊर्जा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, एनपीसीआईएल का अब तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन

 

RNE Network.
 

भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र ने इस वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक 56,681 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है। इससे 49 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) की वर्षांत समीक्षा में दी गई। 
 

परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, भारतीय परमाणु संयंत्रों ने दक्षता और विश्वसनीय संचालन का नया रिकॉर्ड बनाया है। तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन ने 521 दिनों का रिकॉर्ड पार कर लिया, जबकि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र लगातार एक वर्ष से अधिक समय से संचालित है। एनपीसीआईएल ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष में 50 बिलियन यूनिट के उत्पादन का भी आंकड़ा छुआ है। देश में न्यूक्लियर क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष राजस्थान के माही-बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र की आधारशिला रखी, जिसे एनपीसीआईएल-एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा, एईसी ने 2032 तक नियोजित 22.5 गीगावाट क्षमता के साथ 10 नई 700 मेगावाट PHWR इकाइयों की पूर्व-परियोजना गतिविधियों को मंजूरी दी है।

FROM AROUND THE WEB