Chandigarh Airport : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या, 20 डोमेस्टिक और 7 इंटरनेशनल उड़ान का प्रस्ताव
नए साल की शुरुआत में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने देश और दुनिया के प्रमुख हवाई हब से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने नई और मौजूदा एयरलाइंस को पत्र भेजकर 20 डोमेस्टिक और 7 इंटरनेशनल उड़ानों के लिए प्रस्तावित योजना के बारे में जानकारी दी। इसमें इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा, शंख एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। पत्र में एयरपोर्ट की सभी आवश्यक सुविधाओं और संचालन के लिए तैयार इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी गई है।
होटल और फ्लाइट किचन का काम शुरू
सीईओ अजय वर्मा ने कहा हमारा उद्देश्य एयरलाइंस के साथ मिलकर नई उड़ानों को शुरू करना और यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और नए मागों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डोमेस्टिक उड़ान की मांग
दक्षिण क्षेत्रः त्रिवेंद्रम, कोच्चि
उत्तर क्षेत्रः अमृतसर, कुल्लू,
जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, प्रयागराज, अयोध्या, जम्मू
पश्चिम क्षेत्रः नागपुर, वड़ोदरा, सूरत, नांदेड़, नासिक
पूर्वोत्तर क्षेत्रः गुवाहाटी, बागडोगरा
पूर्व क्षेत्रः रायपुर, भुवनेश्वर, रांची .
इंटरनेशनल फ्लाइट्स : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यात्रियों की उड़ानों की मांग लगातार बढ़ रही है। सिंगापुर, बैंकॉक, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, लंदन, कनाडा फ्लाइट के लिए पत्र लिखा है।

