Movie prime

18 फिट लंबा, 20 किलो वजनी किंग कोबरा, अधिकारी रोशनी ने पलक झपकते ही काबू में किया

 

RNE Network.

केरल के तिरुअनंतपुरम के पेप्परा इलाके से एक अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहाँ एक महिला वन अधिकारी जी एस रोशनी 18 फिट लंबे और 20 किलो वजनी किंग कोबरा को आसानी से पकड़ते नजर आ रही है। कोबरा के आने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :-

जाबांज रोशनी अब तक लगभग 1000 सांपों पर कर चुकी है काबू :

जानकारी के अनुसार वन विभाग की बीट ऑफिसर रोशनी अब 1000 सांपों का रेस्क्यु कर चुकी है। रोशनी के इस साहसिक कार्य को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।