Movie prime

अब ई - पासपोर्ट ही केवल जारी होंगे, नया निर्णय, पुराने वैद्यता तक चलेंगे, भारत में यह बड़ी शुरुआत हुई

 

RNE Network.

भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो सबसे सुरक्षित और आधुनिक ई - पासपोर्ट सिस्टम इस्तेमाल कर रहे है।
 

पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 के तहत देश - विदेश में अब तक 80 लाख से ज्यादा ई - पासपोर्ट जारी किए जा चुके है। विदेश मंत्रालय के अनुसार अब ई - पासपोर्ट ही जारी होंगे।
 

पुराने पासपोर्ट अपनी वैद्यता या अंतिम तिथि जून 2035 तक चलते रहेंगे। ई - पासपोर्ट में कागज के साथ साथ एक चिप लगी होती है जिससे नकली पासपोर्ट बनाना नामुमकिन है व इमिग्रेशन पर चंद सेकंड में स्कैन हो जाते है। चिप में व्यक्ति के बारे में निजी जानकारी होती है। मंत्रालय का लक्ष्य जून 2035 तक देश मे 100 प्रतिशत ई - पासपोर्ट लागू करना है।

FROM AROUND THE WEB