अब ई - पासपोर्ट ही केवल जारी होंगे, नया निर्णय, पुराने वैद्यता तक चलेंगे, भारत में यह बड़ी शुरुआत हुई
Nov 19, 2025, 09:47 IST
RNE Network.
भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो सबसे सुरक्षित और आधुनिक ई - पासपोर्ट सिस्टम इस्तेमाल कर रहे है।
पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 के तहत देश - विदेश में अब तक 80 लाख से ज्यादा ई - पासपोर्ट जारी किए जा चुके है। विदेश मंत्रालय के अनुसार अब ई - पासपोर्ट ही जारी होंगे।
पुराने पासपोर्ट अपनी वैद्यता या अंतिम तिथि जून 2035 तक चलते रहेंगे। ई - पासपोर्ट में कागज के साथ साथ एक चिप लगी होती है जिससे नकली पासपोर्ट बनाना नामुमकिन है व इमिग्रेशन पर चंद सेकंड में स्कैन हो जाते है। चिप में व्यक्ति के बारे में निजी जानकारी होती है। मंत्रालय का लक्ष्य जून 2035 तक देश मे 100 प्रतिशत ई - पासपोर्ट लागू करना है।

