olympic games : ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत तैयार, इस शहर में होगा ओलंपिक
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आइओसी) के सामने भारत ने ओलंपिक की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए भारत की तरफ से ओलंपिक करवाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। हालांकि भारत द्वारा ओलंपिक की मेजबानी के लिए वर्ष 2036 का प्रस्ताव भेजा है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो भारत में विकाश के नए द्वार खुल जाएंगे और देश में खेलों को भी बढ़ाव मिलेगा। इसके अलावा वर्ष 2036 के ओलंपिक की तैयारियां कई साल पहले ही शुरू हो जाएगी और नए ग्राउंड तैयार होंगे। इस दौरान जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं व्यापार भी काफी बढ़ जाएगा।
आइओसी के अधिकारियों से हुई मुलाकात
भारत ने 2036 ओलंपिक खेलों के लिए होस्ट सिटी (मेजबान शहर) के तौर पर अहमदाबाद का नाम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आइओसी) के सामने पेश किया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड के लुसान में आइओसी के अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा, खेल मंत्रालय और गुजरात सरकार के प्रतिनिधि शामिल थे। पिछले साल अक्टूबर में भारत ने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए इन खेलों की मेजबानी की इच्छा जताई थी।
प्रतिधमंडल ने बताया कि अहमदाबाद में आयोजन से 60 करोड़ युवा भारतीयों को पहली बार देश में ओलंपिक देखने का मौका मिलेगा। भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश देते हुए ओलंपिक के आयोजन को दुनियाभर के लोगों के लिए परिवार जैसा अनुभव देगा। भारत ने अहमदाबाद का नाम ऐसे समय पेश किया है, जब हाल ही आइओसी की प्रमुख किर्सी कोवेंट्री ने भविष्य के ओलंपिक खेलों के लिए मेजबान चयन प्रक्रिया को स्थगित करने का ऐलान किया था।
ओलंपिक की मेजबानी भारत को मिलने की प्रबल संभावना है, क्योंकि भारत ने आइओसी के नियमों को पूरा करने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। अगर अहमदाबाद में ओलंपिक होता है तो विकास के नए रास्ते खुल जाएंगे।