Onion Rate : प्याज के सही दाम के लिए किसानों का रेल रोकों आंदोलन, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
प्याज के गिरते दाम और फसल के नुकसान से नाराज किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। लंबे समय से संघर्ष कर रहे एमपी के खंडवा के किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी और रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की। वे शहर से करीब 7 किमी दूर टिगरियाव गांव में ट्रेन रोकने पहुंचे। उनके आंदोलन की गूंज भोपाल और दिल्ली तक पहुंच गई।
रेलवे और जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। रेलवे ट्रैक पर जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा बना दिया। नतीजा, किसान वे सुबह 9 से शाम 6 तक डटे रहे, पर ट्रैक तक नहीं पहुंच सके। इधर, एहतियातन भोपाल, भुसावल, इंदौर और खंडवा के पुलिस अफसर-कर्मचारियों की तैनाती कर दी। पुलिस ने ट्रैक पर किसानों के पहुंचने से पहले ही तीन जगह बैरिकेडिंग कर दी।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का विरोध किया। हालांकि बाद में पाटिल ने ही किसानों को समझाकर उनके प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय कृषि मंत्री और सीएम से मुलाकात कराकर समाधान कराने का भरोसा दिया। कृषि मंत्री से फोन पर बात करवाई। तब आंदोलन खत्म हुआ।
सांसद का विरोध
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सुबह 11.30 बजे टिगरिया में मांगलिक परिसर में जुटे किसानों के बीच पहुंचे। उनके साथ विधायक कंचन तनवे, छाया मोरे आदि थे। सांसद को देखते ही किसानों ने विरोध कर दिया। आक्रोश देख सांसद-विधायक भी जमीन पर बैठ गए। उन्हें समझाया, तब उनका गुस्सा शांत हुआ।

