Movie prime

Rail One App : रेलवे ने जारी किया ऐप, आनलाइन बुकिंग करने पर सस्ती मिलेगी टिकट 

रेलवे विभाग ने ऐप जारी करके यात्रियों को सस्ती टिकट उपलब्ध करवाने का प्लेटफार्म दिया है। इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से जहां टिकट खिड़की की लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा
 

रेलवे विभाग ने ऐप जारी करके यात्रियों को सस्ती टिकट उपलब्ध करवाने का प्लेटफार्म दिया है। इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से जहां टिकट खिड़की की लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा, वहीं टिकट भी सस्ती मिलेगी। वर्तमान में रेल वन एप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में दिया जाता है। अब 14 जनवरी से रेल वन एप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई की अवधि के दौरान रहेगा लागू रेल वन एप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की स्थिति में 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में प्रदान करने की वर्तमान प्रणाली जारी रहेगी। उपर्युक्त 3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई की अवधि के दौरान लागू रहेगा। इसके बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा इस की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा।

रेलमंत्री ने किया था लांच

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम के 40वें स्थापना दिवस पर 'स्लवन' एप लॉन्च किया था। यह एप यात्रियों को रेलवे की हर जरूरी सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर दे रहा है। रेलवन एप एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है यानी यह एक ऐसा एप जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। इसमें एक बार लॉगिन (एमपिन या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं।

डिजिटल बुकिंग बढ़ेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवन एप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से रेलवे के अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रावधान आर-वॉलेट को छोड़कर रेलवन एप पर अनारक्षित टिकट बुक करने और डिजिटल भुगतान करने पूर लागू होगा।

FROM AROUND THE WEB