Movie prime

Operation Sindoor : आपरेशन सिंदूर में अंबाला की 17 स्कवाड्रन ने पाकिस्तान को लगाया था घुटनों पर, दो वीर चक्र समेत छह मेडल हासिल किए

 

आपरेशन सिंदूर में अंबाला की 17 स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान पर ऐसी स्ट्राइक की कि उसको घुटनों पर ला दिया। इस स्क्वाड्रन को जहां दो वीर चक्र मिले हैं, वहीं चार अन्य मेडल भी इस स्क्वाड्रन के खाते में आए हैं। अंबाला की सात विंग ने भी इस आपरेशन में अहम रोल निभाया। अंबाला एयरबेस हमेशा से ही पाकिस्तान के निशाने पर रहा है।

इस एयरबेस ने आपरेशन सिंदूर और बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान अहम भूमिका निभाई। अंबाला कैंट एयरफोर्स स्टेशन पर म्यूजियम बनाया गया है, जिसमें आपरेशन सिंदूर से लेकर तमाम युद्धों में भारतीय वायुसेना के योगदान का जिक्र किया गया है। लड़ाकू विमानों के माडल भी यहां पर प्रदर्शित किए गए हैं। बता दें कि बुधवार को अंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राफेल में उड़ान भरी। 

17 स्क्वाड्रन के जांबाजों ने दिखाई दिलेरी

वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन के फाइटर पायलटों ने आपरेशन सिंदूर में जमकर पाकिस्तान को धोया। यही कारण है कि प्रेजिडेंशियल अवार्ड आपरेशन सिंदूर में इस स्क्वाइन को दो वीर चक्र मिले है। यह वीर चक्र फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू व स्ववाइन लीडर साथर्क कुमार को दिए गए। इसी तरह चार वायुसेना मेडल (गैलेंट्री) भी इस मिले हैं। इसमें फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान, स्ववाहून लीडर कौस्तुभ नलवाड़े, स्ववाडून लीडर मिहिर विवेक चौधुरी, स्ववाइन लीडर अमन सिंह शामिल हैं।

दुश्मनों के निशाने पर रहा है अंबाला एयरबेस

युद्ध की स्थिति में अंबाला एयरबेस हमेशा निशाने पर रहा है। साल 1965 हो या फिर 1971 का भारत-पाक युद्ध, पाकिस्तानी फाइटर जेट अंबाला तक पहुंचे और बमबारी तक की। बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भी अंबाला एयरबेस की अहम भूमिका रही। पलटवार करने के लिए पाकिस्तानी फाइटर जेट की हलचल को अंबाला से पकड़ा गया था और फिर श्रीनगर एयरबेस पर अलर्ट भेजा गया। श्रीनगर से उड़े फाइटर जेटों ने पाकिस्तान का हमला नाकाम किया, जबकि इस दौरान फाइटर पायलट अभिनंदन का लडाकू जहाज क्रैश हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में गिरा, जहां उसे पकड़ लिया गया था।

इनको भी मिला अवार्ड

आपरेशन सिंदूर के तहत मेशन-इन-डिस्पेच मिला है। यानी यह वे जांबाज रहे हैं, जिन्होंने किसी आपरेशन के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें सात विंग के ग्रुप कैप्टन इंद्रजीत सिंह, विंग कमांडर एमआइ संचिया पेरिया, विंग कमांडर संदीप वालिया, वारंट आफिसर राजेश प्रसाद गुप्ता शामिल हैं। यह अवार्ड 17 स्क्वाइन के विंग कमांडर संदीप वालिया,

विंग कमांड एसएस अंबूरे, विंग कमांडर हरीन मुकेश जोशी, स्क्वाड्रन लीडर ध्रुव त्रेहन, स्ववाडून लीडर एसएस पांडे, स्क्वाइन लीडर एसवीएस सिद्ध, स्क्वाड्रन लीडर अनमोल गर्ग, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष कुमार, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनुराग कुशवाह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनीश सिंह सिसोदिया, जेडब्ल्यूओ कृषणा कुमार यादव, सर्जेंट नीलेश कुमार शामिल है।
 

FROM AROUND THE WEB