Movie prime

पूर्व विधायक मलिंगा के खिलाफ लंबित केस जयपुर स्थानांतरित, पीड़ित हर्षाधिपति की याचिका पर सुनवाई का निर्णय

 

RNE Network.

पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा व बिजली विभाग के एईएन के बीच हुई मारपीट के बहुचर्चित मामले ko अब  जयपुर के कोर्ट में धौलपुर की एक अदालत से स्तानन्तरित कर दिया गया है।
 

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से बिजली विभाग के एईएन से मारपीट के मामले में धौलपुर की अदालत में चल रहे मुकदमे को जयपुर जिले की एससी, एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करने के आदेश दिए है। जस्टिस उमा शंकर व्यास की एकल पीठ ने यह आदेश पीड़ित हर्षाधिपति की आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।