गोवा में नोसेना संग दीवाली मनाएंगे पीएम मोदी, जवानों के संग प्रधानमंत्री दीवाली पर्व को मनाएंगे
Oct 17, 2025, 10:21 IST
RNE Network.
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में नोसेना के जवानों के साथ दीपों का पर्व दीवाली मना सकते है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम ने सेना के जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाने की परंपरा डाल ली है।
राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में थल सेना व वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मना चुके पीएम इस बार पहली बार नोसेना के साथ दीवाली मनायेंगे। पिछले साल उन्होंने गुजरात के सर क्रीक में सैनिकों के साथ पर्व मनाया था।