POCO ने लॉन्च किया बेहद खूबसूरत स्मार्टफोन, 50MP कैमरा, 7000mAh की बैटरी और फीचर्स है शानदार
Aug 23, 2025, 14:12 IST
POCO Smartphone: इंडियन मार्केट में पोको के एक से बढ़कर एक खूबसूरत है स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन जितने सस्ते होते हैं उतने ही खूबसूरत होते हैं। इसके फीचर्स भी शानदार होते हैं और कैमरा क्वालिटी बेहतरीन होती है यही वजह है कि लोग इस स्मार्टफोन को खरीदना ज्यादा पसंद करते है।
पोको ने हाल ही में Poco M7 Plus 5G नामक अपना नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आया है। यह फोन भारतीय बाजार में 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया और 19 अगस्त 2025 से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
मुख्य फीचर्स
1. डिस्प्ले- 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट।850 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लो ब्लू लाइट और टीयूवी सर्टिफिकेशन।
2.बैटरी- दमदार 7000mAh बैटरी।33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट।
3. प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्ट- Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट। Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0।
4. कैमरा - 50MP ड्यूल रियर कैमरा।8MP सेल्फी कैमरा।
5. डिजाइन और सुरक्षा - IP64 रेटिंग के साथ धूल और पानी से बचाव। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।
कीमत और वेरिएंट्- 6GB रैम + 128जब,₹13,999।
8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹14,999।
यह फोन बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो गेमिंग, फोटोग्राफी, और रोजमर्रा के काम के लिए एक भरोसेमंद स्मार्टफोन चाहते हैं।
आप अगर बजट में शानदार स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी हर शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स जितने शानदार है, इसका डिजाइन भी उतना ही खूबसूरत है। सबसे बड़ी बात है इसका रेट अधिक नहीं है इसलिए लोग बड़े पैमाने पर इसकी खरीदारी करना चाहते हैं। आप भी इस स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। यह बजट में खूबसूरत है स्मार्टफोन साबित होगा।