India-America Postal Service : डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक बुकिंग बंद की, बुक की हुई डाक शुल्क सहित लौताएंगे
RNE New Delhi.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ कार्ड का असर भारत-अमेरिकी डाक सेवा पर पड़ा है। भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए किसी भी तरह की डाक सेवा बंद कर दी है। हालांकि पहले 100 डॉलर से अधिक मूल्य की डाक बंद करने का निर्णय हुआ था अब 100 डॉलर तक की डाक सेवा भी बंद कर दी गई है।
सरकार की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक 22 अगस्त, 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में, डाक विभाग ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए डाक बुकिंग स्थगित करने के निर्णय की समीक्षा की है।
अमेरिका जाने वाले डाक के परिवहन में वाहकों की निरंतर असमर्थता और निर्धारित नियामक तंत्रों के अभाव को देखते हुए, संयुक्त राज्य अमेरिका जाने वाले 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य के पत्रों, दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं सहित सभी प्रकार के डाक की बुकिंग पूरी तरह से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
विभाग स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है और जल्द से जल्द सेवाएँ बहाल करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी वस्तुएँ बुक कर ली हैं जो भेजी नहीं जा सकीं, वे डाक शुल्क वापसी का दावा कर सकते हैं। डाक विभाग का कहना है, सम्मानित ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
विदित रहे कि इससे पहले संचार मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका की ओर जाने वाले हवाई कैरियर इस तरह के शिपमेंट ले जाने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी कस्टम विभाग ने जो नए नियम जारी किए हैं, उसमें स्पष्टता की कमी है। बताया गया था कि अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई, 2025 को एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत 100 डॉलर से ज्यादा मूल्य की चीजों पर अमेरिका 29 अगस्त से कस्टम ड्यूटी लगाएगा। पहले के आदेश में अमेरिका भेजी जाने वाली चिट्ठियों, दस्तावेजों और 100 डॉलर मूल्य तक के गिफ्ट आइटम को भेजे जाने की अनुमति थी, लेकिन 29 अगस्त से इन सबपर रोक लगा दी गई।