Movie prime

Postal Department Service : डाक विभाग की सेवा अब होगी सुपरफास्ट, 5,300 करोड़ की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी शुरू

नई तकनीक से पार्सल और चिट्ठी की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी। इससे लोग किसी भी बैंक से यूपीआइ पेमेंट कर सकेंगे।

 

अब डाकघर सिर्फ खत पहुंचाने या मनीऑर्डर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ई-कॉमर्स जैसी हाईटेक सर्विस देगा। अब डाकघर की सेवाएं तेज होंगी। इंडिया पोस्ट ने देशभर में 5,300 करोड़ की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) की शुरुआत की है।

नई तकनीक से पार्सल और चिट्ठी की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी। इससे लोग किसी भी बैंक से यूपीआइ पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, कई शहरों में नई व्यवस्था सितंबर से लागू होने की संभावना है। इससे गांव से लेकर शहर तक डाकघर की स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह भारत की डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक छलांग है। आइटी 2.0 प्रोग्राम के तहत तैयार इस प्रोजेक्ट के बाद इंडिया पोस्ट एक ग्लोबल लेवल का लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बन जाएगा।

क्या है एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी

एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) इंडिया पोस्ट का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे पूरे देश में लागू किया गया है। मकसद डाक सेवाओं को तेज, आधुनिक और मोबाइल फ्रेंडली बनाना है। आइटी मॉडर्नाइजेशन 1.0 के तहत बैंकिंग और इंश्योरेंस जैसी सर्विसेज को भी जोड़ा गया था, अब आइटी 2.0 प्रोग्राम के जरिए इंडिया पोस्ट को स्मार्ट और मॉडर्न बनाने का काम किया गया है।

एपीटी को भारतीय डाक सेवा को तेज और आधुनिक बनाने के मकसद से लाया गया है। इससे आपके पार्सल, पत्र की जानकारी रियल टाइम में एसएमसए से मिलेगी।

 डाकिये आप तक जीपीएस की मदद से समय से और सही लोकेशन पर पहुंच पाएंगे। 10 अंकों वाले डिजी पिन से गलत डिलीवरी की समस्या खत्म होगी।

अब रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल की डिलीवरी के लिए ग्राहक को मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा। दरवाजे पर पोस्टमैन को सही ओटीपी बताने पर ही डाक सौंपी जाएगी।

क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इससे स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, पार्सल, इंटरनेशनल मेल और मनी ऑर्डर सहित अन्य सेवाओं के लिए नकदी की जरूरत खत्म हो जाएगी।

 अब पोस्ट ऑफिस किसी भी बैंक के ग्राहक से यूपीआइ पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे। डाकघरों में यूपीआइ भुगतान सिर्फ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों तक सीमित था।

 अब लोग अपने फोन पर इंडिया पोस्ट की सर्विस का फायदा ले सकेंगे। भारतीय डाक सेवा पूरी तरह आधुनिक और डिजिटल अनुभव लोगों को देगा।