Movie prime

P.P.Choudhary in UN : पी पी चौधरी ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की  पोल खोली, बोले-वहां के सेनाध्यक्ष ने अपने देश को "डंप ट्रक" बताया

Jammu-Kashmir पर पाक की टिप्पणियों को खारिज किया, बोले-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग 
 

RNE New Delhi. 
 

राजस्थान के पाली से भाजपा सांसद पी पी चौधरी को कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की टिप्पणी इतनी नागवार गुजरी कि कड़े तेवर में दुनिया के सामने पाक की पोल खोलकर रख दी। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर सांसद चौधरी ने कहा, पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी हाल ही में देश को 'डंप ट्रक' बताया था, जिससे शासन की गहरी विफलता उजागर हुई है।

d

दरअसल P.P. Choudhary ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के कश्मीर पर दिए बयान का विरोध किया और कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।  
 

पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां चुनावों में धांधली करता है, लोकप्रिय नेताओं को जेल में डालता है, अपनी ही जनता पर बमबारी करता है। वहीं अपने संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के मंचों का भी दुरुपयोग करता है। 
  
उन्होंने विश्व समुदाय को याद दिलाया कि पाकिस्तान के अपने सेना प्रमुख ने भी पाकिस्तान को 'डंप ट्रक' बताया है, जो उसके शासन की सड़न को उजागर करता है।  

 

भारत की विकास यात्रा ka जिक्र करते हुए चौधरी बोले, पिछले एक दशक में 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 80 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं। 
  
पीपी चौधरी ने ज़ोर देकर कहा कि सामाजिक सुरक्षा अब 64.3 प्रतिशत आबादी को कवर करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान की विभाजनकारी और दमनकारी नीतियों के विपरीत, वैश्विक दक्षिण और संयुक्त राष्ट्र के एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में खड़ा रहेगा। इससे पहले सांसद चौधरी सहित पूरे प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

FROM AROUND THE WEB