Land Rates Rise : प्रेमानंद महाराज के चलते इस शहर की प्रॉपर्टी में आया बूम, जमीन के रेट 500 गुना बढ़े
भारत व पूरे विश्व में संत प्रेमानंद महाराज की प्रसिद्धि लगातार बढ़ रही है। इसके कारण करोड़ों की संख्या में उनके श्रद्धालु बढ़ रहे। संत प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता के चलते भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गई है और यहां पर रोजगार के क्षेत्र में जबरदस्त उछाल आया है। इसी उछाल के कारण उत्तरप्रदेश के वृंदावन, मथुरा में प्रॉपर्टी के रेट में बूम आ गया है।
इन दोनों शहरों में प्रॉपर्टी के रेट जहां पर प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता से बढ़े है, वहीं सरकार की तरफ से बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की मंजूरी दी है। इसके कारण इन शहरों की जमीन की कीमतें 500 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। रुक्मिणी विहार जैसी आवासीय योजनाओं में प्रति 100 वर्ग गज जमीन की कीमतें एक करोड़ रुपए हो गई है। डेवलपर हाईराइज प्रोजेक्ट ला रहे हैं।
कुछ समय पहले तक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोग मेट्रो सिटीज की तरफ भाग रहे थे। बड़े शहर प्रॉपर्टी में निवेश पर सबसे बढ़िया रिटर्न देने वाले माने जाते थे, लेकिन अब रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया ट्रेंड उभर रहा है। शांतिप्रिय और हैप्पी लिविंग के लिए लोग अब धार्मिक शहरों और तीर्थस्थलों में घर खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यही वजह है कि इन शहरों में जबरदस्त प्रॉपर्टी बूम आया है। कुछ शहरों में तो प्रॉपर्टी के दाम 500 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। प्रॉपर्टी की डिमांड में सबसे आगे चल रहे इन शहरों में अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, वृंदावन और हरिद्वार, उज्जैन, ऋषिकेष, तिरुपति, सिरडी जैसे धार्मिक महत्व वाले शहर शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में डेवलपर्स और घर खरीदने वाले खरीदार पहुंच रहे हैं।
अयोध्या में भी जमीन के रेट पहुंचे आसमान पर
राम मंदिर बनने के बाद से अयोध्या में जमीन की कीमतें 50-100 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। वहीं 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अब तक कीमतें 12 से 20 गुना तक बढ़ी हैं। राम मंदिर के आसपास के इलाके में जमीन की कीमतें और भी ज्यादा हैं। बड़े डेवलपर्स यहां थीम-बेस्ड टाउनशिप बनाने की तैयारी में हैं।

