Movie prime

भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल के प्रत्यर्पण की तैयारी, केंद्र सरकाए ने बेल्जियम को पत्र लिखकर प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया शुरू की

 

RNE Network.

भारत में आर्थिक घोटाले के विदेश फरार होने वालों के खिलाफ अब केंद्र सरकार एक्शन में आ गयी है। केंद्र सरकार इन भगोड़े बिजनेसमैन को वापस भारत लाने के लिए कार्यवाही कर रही है ताकि भारत में उन पर मुकदमें चल सकें।
 

केंद्र सरकार ने बेल्जियम को पत्र लिखकर भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। रिपोर्ट के अनुसार पत्र में बताया गया है कि चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नम्बर - 12 में रखा जायेगा। जहां 6 कैदियों की क्षमता है