Movie prime

SEMICON India 2025 : प्रधानमंत्री मोदी को पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर 'विक्रम' चिप भेंट की गई

 

RNE New Delhi.
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया - 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरी तरह से स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर 'विक्रम' चिप भेट की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी यात्रा देर से शुरू हुई, लेकिन अब हमें कोई नहीं रोक सकता। नोएडा और बेंगलुरु में स्थापित किए जा रहे डिज़ाइन केंद्र दुनिया के सबसे उन्नत चिप्स बनाने पर काम कर रहे हैं।
यह चिप 21वीं सदी का रत्न, यानी डिजिटल हीरा है। अब दुनिया के आर्थिक और तकनीकी भविष्य की दिशा सिलिकॉन चिप द्वारा तय की जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया के सबसे बड़े बदलाव की दिशा तय करेगी।

 

मोदी ने कहा कि वे कल रात ही जापान और चीन की अपनी यात्रा से लौटे हैं और आज आकांक्षाओं और आत्मविश्वास से परिपूर्ण यशोभूमि के इस परिसर में दर्शकों के बीच उपस्थित हैं। हमेशा से स्वाभाविक और सर्वविदित प्रौद्योगिकी के प्रति अपने जुनून का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में अपनी जापान यात्रा के दौरान, उन्हें जापानी प्रधानमंत्री श्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो इलेक्ट्रॉन कारखाने का दौरा करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि उस कंपनी के सीईओ आज दर्शकों के बीच उपस्थित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के प्रति उनका झुकाव उन्हें बार-बार ऐसे लोगों के बीच लाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दर्शकों के बीच उपस्थित होकर उन्हें अत्‍यंत प्रसन्‍नता का अनुभव हो रहा है।
 

दुनिया भर के 40 से 50 देशों के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति को देखते हुए मोदी ने कहा कि भारत की नवाचार और युवा शक्ति भी इस कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से उपस्थित है। उन्होंने कहा कि यह अनूठा संयोजन एक स्पष्ट संदेश देता है कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत में विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने सेमीकॉन इंडिया में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।
 

इस सम्मेलन में 48 देशों के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 50 से अधिक वैश्विक हस्तियां और 150 वक्ता, जिनमें 20,700 उपस्थित लोग शामिल होंगे, भी भाग लेंगे।