Movie prime

राजस्थान के पांच शहरों में कर सकेंगे हवाई सफर, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव 

राजस्थान के इन जिलों में तलाशी गई संभावनाएं
 

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों को हवाई सफर से जोड़ने की योजना बनाई है। सरकार की तरफ से इन पांच  शहरों का प्लान तैयार करके मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा है। हवाई सफर शुरू करने के साथ सरकार का इन शहर में हेलिकॉप्टर पर्यटन के साथ जॉय राइड व सी प्लने की सुविधा देने की भी योजना है।

सरकार का मानना है कि हवाई सेवा शुरू होने के बाद इन जिलों में पयर्टकों की संख्या बढ़ेगी और पयर्टक ज्यादा होंगे तो इन शहरों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी। सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाएगा।  इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से मुम्बई, कोलकाता, सूरत और बेंगलूरु जैसे शहरों में उड़ान शुरू करने की मांग की है, ताकि इन क्षेत्र के पर्यटक राजस्थान में पहुंच सके। 

राजस्थान के इन जिलों में तलाशी गई संभावनाएं

राजस्थान सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे प्रस्ताव में पांच शहरों को शामिल किया गया। इसमें माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा तथा श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है। यह शहर पहले ही पयर्टन स्थल के तौर पर जाने जाते है और प्रत्येक वर्ष यहां पर देश व विदेश से काफी पयर्टक आते है। इसलिए सरकार ने अब इन शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने का प्रस्ताव बनाया है। 

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ

राजस्थान सरकार जहां पर पांच शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की योजना बनाई। वहीं कोटा व किशनगढ़ में हवाई अड्डे बनाने की योजना को सिरे चढ़ाने की योजना है। इसके लिए राजस्थान सरकारकी तरफ से देहरादून में हुई उत्तरी क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक में केंद्र राज्य मंत्री गौतम कुमार दक के सामने रखा है। जहां पर राजस्थान सरकार की तरफ से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट व किशनगढ़ हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार के लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध करवाने की बात रखी है।

इसलिए केंद्र सरकार जल्द ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेगी। उदयपुर हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार तथा उत्तरलाई (बाड़मेर) में सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए भी निशुल्क भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है।

सी प्लान की इन शहरों में तलाशी जा रही संभावनाएं 

राजस्थान में फिलहाल 19 हवाई पट्टियां हैं। राज्य सरकार के अनुसार इनकी लंबाई 3,300 फीट से लेकर 9,800 फुट तक है। इन हवाई पट्टियों के विस्तार की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा उदयपुर, कोटा (चम्बल), बांसवाड़ा, टोंक (बीसलपुर) आदि जगहों पर सी-प्लेन सेवाओं के लिए संभावनाएं हैं।