Movie prime

Kubereshwar Dham : पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, 13 सितम्बर तक जांच प्रतिवेदन पेश करने का आदेश

 

 

RNE, NETWORK .

कुबेरेश्वर धाम के पं. प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गयी है। कावंड़ यात्रा के दौरान हुई 7 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ परिवाद स्वीकार कर लिया है और जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला कोर्ट ने पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान 7 श्रद्धालुओ की मौत के मामले में मंडी थाना पुलिस को 13 सितम्बर तक जांच प्रतिवेदन पेश करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता प्रकाश यादव द्वारा दायर परिवाद में पंडित मिश्रा और विट्ठलेश सेवा समिति को धर्मांधता फैलाने सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की है।