Movie prime

AIIMS Jodhpur ने 11 बजे कहा रेलमंत्री के पिता के निधन की खबर झूठी, 11:52 पर बयान- श्रीदाऊ लाल वैष्णव का निधन

Ashwini Vaishnav's father passes away, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित देश-प्रदेश के नेताओं ने शोक जताया

 

RNE Jodhpur-Rajasthan.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता श्रीहरिलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। जोधपुर एम्स में उनका इलाज चल रहा था। रेलमंत्री वैष्णव जोधपुर पहुंच गए और आखिरी समय में पिता का हाथ थामे बैठे रहे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सहित देश-प्रदेश के नेताओं ने शोक जताया है।

r

दरअसल रेलमंत्री  वैष्णव के पिता श्रीहरिलाल का जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था। इस बीच मंगलवार को यह सूचना वायरल हो गई कि उनका निधन हो गया है। इस खबर का खंडन करते हुए Jodhpur  AIIMS ने लगभग 11:00 बजे बयान जारी किया कि निधन की खबर झूठी है। उनकी स्थिति गंभीर है। इसके कुछ ही देर बाद 11 :52 बजे दूसरा बयान जारी किया जिसमें निधन की पुष्टि की गई।

दाऊलल वैष्णव पाली जिले के निवासी थे जो बाद में परिवार सहित जोधपुर में बस गए। वे गांव के सरपंच रहे और टेक्स कंसल्टेंट के तौर पर सेवाएं दी। सामाजिक कामों में अग्रणी रहते थे।