Movie prime

Holiday Special Train : नए साल पर रेलवे ने सैलानियों के लिए चलाई हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, अब शिमला जाने में नहीं होगी दिक्कत 

 

नए साल पर अब हिमाचल की वादियों की आनंद लेने में सैलानियों को दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए शिमला जाने वाले सैलानियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की है। पहले यात्रियों ने शिमला जाने वाली ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग की हुई है, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रियों को सफर नहीं कर पा रहे है।

ऐसे में बार-बार हंगामा खड़ा हो रहा है। रेलवे विभाग ने सैलानियों की इस समस्या को समझा और हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।  नए साल के जश्न और सर्दियों के टूरिज्म सीजन में शिमला की ओर जाने वाले सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कालका-शिमला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक पर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और कालका स्टेशन पर कई गुना बढ़ी यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 28 दिसंबर से 28 फरवरी तक चलेगी। ट्रेन में कुल सात कोच लगाए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेनों के साथ हेरिटेज ट्रैक पर संचालित होगी।

यह स्पेशल ट्रेन हजारों सैलानियों को सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराएगी, नियमित ट्रेनों पर दबाव कम करेगी और पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा देगी। कालका-शिमला रेलमार्ग अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के कारण देश-विदेश के पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है, ऐसे में यह सेवा उनके सफर को और यादगार बनाएगी।

शिमला हॉलिडे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

कालका से शिमलाः ट्रेन नंबर 04503
दोपहर 12:30 बजे स्वाना, शाम 5:41 बजे शिमला पहुंचेगी।

शिमला से कालकाः ट्रेन नंबर 04504
शाम 6:20 बजे रखाना, देर रात 1:10 बजे कालका पहुंचेगी।

FROM AROUND THE WEB