गुजरात में तैनात राजस्थान के जवान ने गर्लफ्रेंड के साथ गैंग बनाई, मणिपुर से कर रहा तस्करी, दिल्ली पुलिस ने दबोचा!
RNE, New Delhi.
राजस्थान का एक सेना का जवान ऐशो-आराम की जिंदगी जीने की सनक में इस कदर फिसला कि गुजरात में ड्यूटी से छुट्टी लेकर गायब हो गया। शादीशुदा गर्लफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर अफीम तस्करी की गैंग बनाई। मणिपुर से अफीम की तस्करी कर देश के दूसरे हिस्सों में इसे खपाने के प्रयास के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के हाथों धरा गया। अब पुलिस उससे गहरी पूछताछ कर पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है।
जानिए क्या है मामला :
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अफीम तस्करी के आरोप में सेना के एक जवान को उसकी प्रेमिका और दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। इस शख्स को दिल्ली में 18 किलो 108 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया है। उसके पास लाइसेंसशुदा एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। फिलहाल स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में चौंकाने वाले और भी खुलासे होने की संभावना है।
कौन है पकड़ा गया जवान :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह जवान सेना छोड़कर प्रेमिका संग तस्करी कर रहा था। बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के दुर्गुंडा कादानाड़ी का रहने वाला है। पकड़े गए जवान का नाम गोधू राम है।
कार में फुटमेट के नीचे छिपा रखी थी अफीम :
दिल्ली पुलिस ने उसे दिल्ली के कालिंदी कुंज में पकड़ा था। स्पेशल सेल ने जब उसकी कार की तलाश ली तो पहले कुछ नहीं मिला लेकिन बाद में जब कार की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो फुटमेट के नीचे अफीम मिली। बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये में है।
कौन है प्रेमिका और दोस्त :
जवान गोधू राम के साथ उसकी प्रेमिका देवी भी थी। देवी पहले से शादीशुदा है लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ उसके कारोबार में साथ दे रही थी। उनके साथ गोधू राम का दोस्त पीरा राम भी था। पुलिस ने अफीम को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोधू राम ने प्रेमिका और दोस्त को भी 50-50 हजार रुपये देकर तस्करी में पार्टनर बना रखा था।