Movie prime

राजस्थान की गुजरात से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, 278 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण

300 रेलवे पुल का होगा निर्माण 
 

राजस्थान में रेलवे द्वारा रेलवे लाइन के जाल को मजबूत किया जा रहा है। जहां पर रेलवे लाइन को बदला जा रहा है, वहीं जहां पर जरूरत है वहां पर उसका दोहरीकरण किया जा रहा है। राजस्थान से गुजरात तक ट्रेन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा लाइन का दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। जहां पर 278 किमी लंबे रेल खंड के दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है।

हम बात कर रहे है लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलवे लाइन की। इस लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है और इसका काम को वर्ष 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने डेडलाइन को तय कर दिया है। इस रेलवे लाइन का काफी हिस्से का दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाएगा और यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी। लूनी से समदड़ी के बीच 50 किलोमीटर और भीलड़ी (गुजरात) से रामसन (गुजरात) 25 किलोमीटर दायरे में पहले स्तर पर दोहरीकण का कार्य वर्ष 2025 के अंत तक ही पूरा करने का प्रयास है।

300 रेलवे पुल का होगा निर्माण 

सहायक मंडल इंजीनियर समदड़ी ने बताया कि इस पूरे रेल खंड में पुराने स्ट्रक्चर में ही 300 के करीब पुराने पुल है। अब रेलवे को इन पुलों के समानांतर ही चौड़ाई बढ़ाने और नए रेलवे ट्रेक के लिए 300 नए पुल भी बनाने हैं। ये पुल जवाई, लूनी, सागी, सुकडी जैसी बड़ी नदियों पर बनाए जाने हैं, जो काफी बड़े और विशाल है। 

इन कार्यों में एक साल से अधिक समय लग जाएगा। इसके अलावा रेल खंड का विद्युतीकरण हो चुका है। दोहरीकरण कार्य के साथ ही दूसरी लाइन का भी विद्युतीकरण किया जाएगा।  इसके लिए रेलवे की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है।