Movie prime

रान्या राव को तस्करी के मामले में एक साल की सजा, कन्नड़ सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री है रान्या राव

 

RNE Network.

कन्नड़ सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रान्या राव की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है। इस अभिनेत्री को तस्करी के एक मामले में कोर्ट ने एक साल की सजा सुना दी है। अदालत ने सजा सुनाते हुए कड़ा रुख भी अपनाया है।
 

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। विदेशी मुद्रा संरक्षण व तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के सलाहकार बोर्ड ने कहा कि रान्या को सजा के दौरान जमानत नहीं दी जायेगी। मार्च में रान्या को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था।