क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार दर्ज हुआ रेप का केस, जयपुर रहने वाली लड़की ने सांगानेर थाने में दर्ज कराया मामला
Jul 25, 2025, 07:54 IST
RNE Network.
क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब जयपुर की एक लड़की ने उन पर रेप का केस दर्ज कराया है। इससे पहले गाजियाबाद की एक लड़की उन पर केस दर्ज करा चुकी है।
जयपुर में रहने वाली लड़की ने सांगानेर थाने में केस दर्ज कराया है कि यश ने क्रिकेट में कैरियर बनाने का झांसा देकर व इनोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक रेप किया। इससे पहले 8 जुलाई को गाजियाबाद की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर रेप करने का केस यश दयाल पर दर्ज कराया था।
सांगानेर थाने के एसएचओ अनिल जैमन के अनुसार जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब क्रिकेट में कैरियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। आईपीएल 2025 की चेम्पियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यश दयाल तेज गेंदबाज थे।