Movie prime

भूखंडों की पूरे राज्य में आवासन मंडल ने दरें बढ़ाई, बीकानेर सहित सभी सर्कल में भूखंड की दरों में बढ़ोतरी हुई

 

RNE Network.

घर बनाने की चाह वालों के लिए ये कोई अच्छी खबर नहीं है। उनका घर बनाने का सपना अब पहले से महंगा हो गया है। क्योंकि आवासन मंडल ने अपनी योजनाओं में घर बनाने की जमीन देने के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पूरे राज्य में आवासन मंडल ने दाम बढ़ाये है।
 

आवासन मंडल की योजनाओं में घर बनाने के लिए जमीन खरीदना अब महंगा सौदा हो गया है। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार जयपुर में 900 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 7000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक की दरों में बढ़ोतरी की गई है।
 

हालांकि व्यावसायिक और सांस्थानिक भूखंडों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जयपुर सर्कल के अलावा आवासन मंडल ने बीकानेर, अलवर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई है।