Movie prime

खुशखबरी, बिजली बिलों में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट 

भारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, दिन के समय प्रयोग होने वाली बिजली पर मिलेगी छूट 
 

Mp Power : अगर आप बिजली के भार भरकम बिल से परेशान है तो यह आपके लिए राहत की खबर है। अब बिजली बिलों 20 प्रतिशत कम आने वाला है, लेकिन इसमें बिजली कंपनियों ने नियम बनाया है कि केवल दिन में प्रयोग होने वाली बिजली के बिल पर ही 20 प्रतिशत कटौती की जाएगी, लेकिन रात के समय प्रयोग होने वाली बिजली के बिल में कोई कटौती नहीं होगी। इसलिए जिन उपकरण के चलाने से ज्यादा रीडिंग आती है तो उनका प्रयोग दिन के समय कर लेना आपके फायदे के लिए होगा।

बिजली बिलों में दिन के समय 20 प्रतिशत की कटौती की योजना मध्यप्रदेश के बिजली कंपनियों द्वारा दी गई है। यह कटौती की योजना सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक रहेगी। इसके बाद बिजली के रेट पहले से निर्धारित रेट पर ही लागू होंगे। इसलिए उपभोक्ता सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ई-वाहन चार्ज करते हैं, पानी की मोटर या दूसरे ज्यादा बिजली खपत वाले उपकरण का प्रयोग करते है तो उसके बिल में 20 फीसदी तक की बिल पर छूट दी जाएगी।

यह स्कीम बिजली कंपनी ने हाल ही में शुरू की है। बिल की राशि में यह छूट काटी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। कंपनियों का कहना है कि रात के समय बिजली का लोड बढ़ जाता है और दिन के समय बिजली का प्रयोग बहुत कम होता है। बिजली कंपनियों का कहना है कि दिन के समय कंपनियों को भी सस्ती दर से बिजली मिलती है,

लेकिन रात को उनको भी महंगे रेट पर बिजली मिलती है। इसके कारण कंपनियों को भी घाटा होता है। इसलिए उपभोक्ता अगर जरूरी काम दिन के समय कर ले तो रात को बिजली की खपत कम हो जाएगी। इससे उपभोक्ता का बिल भी कम आएगा और कंपनी को भी फायदा हो जाएगा। 

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत 

बिजली कंपनी के ईई मोतीलाल साहू ने कहा कि बिजली की खपत करने का तरीका प्रयोग करने के लिए कंपनियों द्वारा यह  नियम अपनाया गया है। अनावश्यक बिजली जलाने से लोगों को बचना चाहिए। कंपनी ने दिन के वक्त बिजली उपयोग करने पर बिलों पर 20 फीसदी की छूट दी है। कई उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है। यदि ज्यादा खपत वाले काम दिन में किए जाएं तो उपभोक्ताओं को बिल में राहत मिल सकती है।