Movie prime

देश में रिटेल महंगाई 14 साल में सबसे कम, खाने पीने का सामान सस्ता होने का असर, लोगों को महंगाई से राहत

 

RNE Network.

अक्टूबर में रिटेल महंगाई 0. 25 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गयी। इसका कारण खाने पीने की चीजों की कीमतों में कमी है। ये वर्तमान सीपीआई सीरीज में अब तक की सबसे कम महंगाई है।
 

यानी ये करीब 14 साल का निचला स्तर है। इससे पहले सितम्बर में ये 1.44 प्रतिशत पर थी। भारत में सीपीआई की मौजूदा सीरीज 2012 के बेस ईयर पर बेस्ड है।
 

मतलब 2012 की कीमतों को 100 मानकर तुलना की जाती है। पहले 2010 या 1993 - 94 वाली सीरीज थी, लेकिन समय के साथ अपडेट होती रहती है ताकि आंकड़े सही रहे। हर नई सीपीआई सीरीज में बेस ईयर चेंज होता है।
 

खाने पीने की चीजें सस्ती हुई:
 

महंगाई के बास्केट में लगभग 50 प्रतिशत योगदान खाने - पीने की चीजों का होता है। इसकी महीनें दर महीने की महंगाई माइनस 2.28 प्रतिशत से घटकर माइनस 5.02 प्रतिशत हो गयी है।

FROM AROUND THE WEB