यौन उत्पीड़न के मामले में रेवन्ना बरी हुए, विधायक पिता रिहा, बेटा प्रज्ज्वल अभी भी जेल में
Dec 30, 2025, 09:25 IST
RNE Network.
कर्नाटक के बहुचर्चित यौन उत्पीड़न के मामले में अब बेंगलुरु की विशेष अदालत से एक महत्त्वपूर्ण फैसला आया है। इस फैसले में विधायक एच डी रेवन्ना को अदालत ने बरी कर दिया है।

जनता दल ( सेक्युलर ) के विधायक एच डी रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के मामले में बेंगलुरु शहर की एक विशेष अदालत ने बरी कर दिया। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इसे ट्रायल कोर्ट को भेजा था कि शिकायत दर्ज करने में हुई चार साल की देरी को माफ किया जा सकता है या नहीं। इस पर विशेष अदालत ने 354 - ए के तहत उन्हें बरी कर दिया। वहीं उनका पुत्र व पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना जेल में है।

